पिथौरागढ़, मई 11 -- पिथौरागढ़। नशीले मादक पदार्थों का सेवन कर एक युवक खाई में गिर गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को सकुशल खाई से निकाला। रविवार को पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति खाई में गिर गया है।चीता मोबाइल कर्मी पंकज पंगरिया व दिनेश मौके पर पहुंचे। कनालीछीना निवासी प्रमोद काफी शराब पिए हुए था और अचानक खाई में गिर गया। पुलिस ने सुरक्षित खाई से निकालकर व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कराया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...