गोंडा, मई 9 -- गोण्डा। कोतवाली देहात क्षेत्र के कंसापुर गांव में शादी में आए बाराती आपस में भीड़ गए। बारातियों को आपस में लड़ता देखकर लोग दौड़े और आपस में झगड़ा शांत कराया। बताया जाता हैं कि बारात बालपुर क्षेत्र के छिटनापुर से आई थी। उधर, कोतवाली देहात क्षेत्र के भदुआ तरहर गांव में शादी कार्यक्रम में बाराती और अन्य लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि बारात भट्टा परेड से आई थी। द्वार पूजा के दौरान ही मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...