गोपालगंज, मई 26 -- थावे। स्थानीय पुलिस ने रविवार देर शाम धतीवना गांव से शराब के नशे में हंगामा कर रहे अधेड़ विजय शंकर सिंह को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी दो बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। इस बार भी उसे सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में हंगामा करते पकड़ा गया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...