बिहारशरीफ, दिसम्बर 12 -- शराब के धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर किया हमला लहेरी थाना क्षेत्र के मंगलास्थान मोहल्ले में हुई घटना एक दारोगा का टूटा हाथ, अन्य पुलिसकर्मियों को भी लगी चोट बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के मंगलास्थान मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम शराब के धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। धंधेबाजों ने लाठी-डंडे से पुलिसकर्मियों को पीटा। हमले में दारोगा चंदन कुमार का हाथ टूट गया है। अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। उनका इलाज कराया गया है। पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब भी बरामद की गयी है। पुलिस की माने तो गुप्त सूचना पर चंदन, दारोगा नीतीश रंजन व गश्ती दल के साथ शराब की सूचना पर छापेमारी करने गये थे। पुलिस को देखते ही धंधेबाज ने पॉलीथीन में भरी शराब को फेंक दिया और भागने लगा। जवानों ने...