मिर्जापुर, जुलाई 12 -- सक्तेशगढ़ । चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के कोठिलवा मोड़ के पास एक देशी शराब का दुकान है जहा लोग शराब पीने खरीदने- के लिए जाते हैं l दिनांक 7 तारीख को विद्या भारती निवासी गोबरदहा ने समय लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर शराब की दुकान पर अपनी बाईक up63,5539 खड़ी कर शराब लेने गया वापस आते ही बाईक गायब थी आस-पास देखा कहीं नहीं मिला जिसका सूचना लिखित रूप से चौकी सक्तेशगढ़ को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...