मथुरा, दिसम्बर 1 -- शराब की दुकानों पर बोतलों पर गलत स्टीकर लगाकर बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। इससे शराब में घालमेल होने की आशंका बढ़ गई है। गोवर्धन निवासी धर्मेंद्र द्वारा बीते दिनों क्षेत्र के अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब की अद्धी खरीदी। जब ग्राहक ने अद्धी की शुद्धता जांचने के लिए बोतल पर लगे स्टीकर को स्कैन किया, तो ऑनलाइन विवरण में अद्धी की जगह क्वार्टर दिखाई दी। वहीं अद्धी पर निर्माण तिथि 7 नवंबर 2025 लिखी थी, जबकि ऑनलाइन क्वार्टर की डिटेल में निर्माण तिथि 8 नवंबर 2025 दर्ज थी। जब ग्राहक ने सेल्समैन से शिकायत कर अद्धी लौटाने का आग्रह किया, तो उन्हें धमकी दी गई। सेल्समैन ने कहा हमारे ठेके के अनुज्ञापी के जिले में 70-80 शराब के ठेके चल रहे हैं। तुम्हें जो करना हो वह कर लो। ग्राहक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री...