बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। बस्ती जिले के नगर थानाक्षेत्र के बढ़नी में शराब के ठेके के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। बढ़नी में शराब ठेके के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। सूचना पर पहुंचे थानेदार पर व फुटहिया चौकी प्रभारी सचिन्द्र कुमार सिंह ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इस दौरान सूचना मिली कि वह लंबे समय से पास ही बढ़नी रोड स्थित एक टेंट की दुकान पर मजदूरी करता था। उसकी पहचान रामनाथ राय पुत्र कोदई राय निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने...