फरीदाबाद, जनवरी 30 -- सोहना, संवाददाता। शहर के वार्ड-6 की हरीनगर कॉलोनी में स्थानीय लोगों के भारी विरोध के चलते दूसरे दिन भी शराब के ठेका पर ताला लगा रहा। मंगलवार की शाम को ठेका खुलने पर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध करने वाले लोगों को मौके से दूर किया है। शहर के वार्ड-6 की हरीनगर कॉलोनी में मंगलवार से शुरु हुआ शराब ठेका का विरोध बुधवार को भी जारी रहा। स्थानीय वार्ड नंबर 4 और 6 के निवासी ठेका के बंद शटर पर टकटकी लगाए हुए हैं। स्थानीय लोग ठेका को पूरी तरह से बंद रखने के इरादे से खड़े हैं। स्थानीय लोगों ने ठेका का लाइसेंस हरीनगर कॉलोनी का नहीं होने का आरोप लगाया है। यहां के निवासी सोनी का कहना है कि लोगों के इतना विरोधाभास के चलते ठेकेदार को ठेका बंद ही कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि आबादी के बीच में शराब के ठेका होने से और ...