प्रयागराज, अप्रैल 21 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सराय नुरुद्दीनपुर उर्फ उर्दी सराय गांव की दर्जनों महिलाओं ने देसी शराब के ठेके पर सोमवार को हल्ला बोल दिया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर वे ठेका हटाने के लिए नारेबाजी करने लगीं। सेल्समैन की सूचना पर सराय‌इनायत पुलिस ने मौके पर ठेकेदार को बुलाकर बात की और ठेका हटाने के लिए उसे एक सप्ताह की मोहलत देकर महिलाओं को शांत कराया। सराय नुरुद्दीनपुर के प्रधान सुभाषचंद बिंद ने बताया कि 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए देसी शराब की जो दुकान कटियारी चकिया के लिए आवंटित की गई थी उसे लाइसेंसी दुकानदार ने आवंटित स्थल से हटाकर उर्दी सराय, रिठैया व दलापुर चौराहे पर खोल दिया। यह सड़क 12 फीट चौड़ी है। ठेका से मात्र 100 मीटर की दूरी पर प्राइमरी स्कूल भी है। यहां से दुकान हटाने के ...