बिजनौर, नवम्बर 15 -- शुगर मिल क्षेत्र में यहां नया बना नाला शराब के खाली पाउच व बोतलों से अट गया है। इलाके के लोगों की मानें तो यहां संचालित शराब के दो ठेकों से नाले में यह कूड़ा ठिकाने लगाया जा रहा है। करीब तीन माह पूर्व बने इस नाले में कूड़े के अवैध निपटान पर बिजनौर शहर के पालिका अफसर बेखबर है, हालांकि एनजीटी की ओर से सभी निकायों को ऐसे मामलों में पर्यावरणीय मुआवजा वसूलने के आदेश हैं। करीब तीन माह पूर्व गांधी मार्केट व शुगर मिल समेत आगे ज्ञान विहार आदि इलाकों के जल निकासी की समस्या को देखते हुए शुगर मिल की नगीना रोड स्थित बाउंड्री से सटा नाला बनाया गया है तथा अभी एक नाला गांधी मार्केट की दिशा में और बनना है, जिसका टेंडर हो चुका है। क्षेत्रवासियों के अनुसार नया नाला अभी से अट गया है और खास बात यह है, कि यह शराब के पाउच व खाली बोतलों के कूड़...