गोरखपुर, मार्च 9 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा पुलिस ने बसडीला में छापेमारी कर एक महिला को देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। उपनिरीक्षक संजय यादव ने बताया कि वह शिव कुमार यादव व महिला कांस्टेबल साहिन परवीन के साथ देशी शराब की जांच में निकले थे। तभी मुखबिर ने बताया कि बसडीला की एक महिला शराब बेच रही है। मौके पर पहुंचकर महिला को कांस्टेबल ने पकड़ लिया। महिला की पहचान दुर्गावती देवी पत्नी सुभाष के रूप में हुई। उसके पास से एक प्लास्टिक की बाल्टी और देशी शराब की आठ पाउच बरामद हुआ है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। शनिवार को समाधान दिवस पर गांव की महिलाओं ने सीओ अनुराग सिंह से शराब बिक्री होने की शिकायत की थी। सीओ ने त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते ...