गंगापार, मार्च 9 -- इलाके के यमुना की तराई में विभिन्न गांवों में चल रहे अवैध देशी शराब बनाने के अड्डों पर घूरपुर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट कर यमुना में बहा दिया। घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में रविवार की भोर से पुलिस बल ने क्षेत्र के कंजासा ,बीकर आदि कई यमुना के बीच बनाए जा रहे अवैध शराब के अड्डों कर छापामारी की गई तो अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया । इस बीच पुलिस एक हजार लीटर से ज्यादा तैयार शराब और भारी मात्रा में लहन को नष्ट कर दिया। होली त्योहार को शांति और सौहार्द पूर्ण संपन्न कराने के लिए घूरपुर क्षेत्र के तराई इलाके और नदी के बीच बने टापू पर फल फूल रहे अवैध शराब की भट्ठियों की हकीकत जानने के लिए डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव और एसीपी कौंधियारा विवेक कुमार यादव ने मोटर बोट से यात्रा कर घ...