मथुरा, जून 24 -- कोसीकलां में सोमवार की देर रात्रि वाटरवर्क्स कॉलोनी में एक छोटा गोवंशी सिर में लगी चोट से लहूलुहान अवस्था में इधर-उधर घूम रहा था। इसी दौरान कॉलोनी के टिंकल सहित अन्य लोगों ने उसे रोककर पशु चिकित्सक को मौके पर बुला उसे दिखाया। उसके सिर में शराब की बोतल का टुकड़ा फंसा था। जिसे चिकित्सक ने निकालकर उसका उपचार किया। लोगों में असमाजिक तत्वों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं। थाना पुलिस ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इन्कार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...