रुद्रप्रयाग, जुलाई 20 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से नौ पेटी शराब एवं दो पेटी बीयर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। बीती रात में पुलिस चौकी जवाड़ी बाईपास को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने चेकिंग कर एक कार में रखी कुल 9 पेटी मैकडॉवल्स नम्बर वन मार्का शराब तथा 2 पेटी बीयर बरामद की गई। वाहन चालक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर पुलिस ने नियमानुसार शराब, बीयर व वाहन को पुलिस ने कब्जे लेकर अभियोग पंजीकृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...