शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- जैतीपुर। गांव मरुआझाला में रविवार रात चोरी हो गई। चोर देसी शराब की दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये की नगदी सहित 45 पेटी शराब चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने जांच पड़ताल कर शीघ्र ही चोरी के खुलासे की बात कही। कस्बा निवासी मदनपाल सिंह ने बताया कि उनकी मरुआझाला में देसी शराब की दुकान है। रविवार रात करीब 10 बजे सेल्समैन शिवनंदन दुकान बंद कर घर चला गया। तभी रात में किसी समय अज्ञात चोर दुकान के दरवाजे का कुंडा तोड़कर शराब बिक्री के रखे पांच हजार रुपये सहित 45 पेटी शराब चोरी कर ले गए। चोरी हुई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...