लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात शराब की दुकान से चोर 40 हजार रुपये नकद और शराब की बोतलें पार कर ले गए। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात लगभग 1:30 से 2:30 बजे के बीच की है। तीन अज्ञात चोर सेक्टर-एच स्थित वाइन शॉप, जो केंद्रीय भवन के बगल में है, में घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दुकान का संचालन घनश्याम पुत्र बेचूराम, निवासी 538क/76 रूपपुर, दीनदयाल नगर, खदरा (थाना मड़ियाव) द्वारा किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...