गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के जलालाबाद स्थित देशी शराब की दुकान में रविवार की रात चोरों ने 40 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। जबकि घटना के समय दो सेल्समैन दुकान के भीतर सो रहे थे। सीसीटीवी कैमरे में चोर महिला का वेष पहने दुपट्टा से चेहरा ढककर दुकान के अंदर प्रवेश किया। जबकि सेल्समैन ओमकार और रामआशीष दुकान के भीतर गहरी नींद में सोए रहे। दुकान से पैसा निकालने का रिकॉर्डिंग नहीं आया है। जलालाबाद चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया गया है। मामला संदिग्ध लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...