लखनऊ, नवम्बर 5 -- चिनहट में चोरों ने एक शराब की दुकान का शटर उठाकर 1.20 लाख रुपये पार कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। चिनहट में फैजाबाद रोड स्थित आनंद टॉवर के पास अंग्रेजी व बीयर की कम्पोजिट दुकान संचालक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात को कर्मचारियों ने रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर उठा हुआ था। दुकान के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त था। इसकी जानकारी मिलते ही अशोक कुमार सिंह ने 112 पर कॉल की। जांच के दौरान दुकान में लगे कैमरे की फुटेज में दिखाई दिया कि रात तीन से चार बजे चोर दुकान में घुसे और वहां रखे एक लाख 20 हजार रुपये चोरी कर ले गए। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही ह...