संभल, सितम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के बनियाखेड़ा में गुमथल रोड पर देशी शराब की दुकान से शनिवार चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित दुकानदार पूरन सिंह ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि रविवार को चोकीदार दुकान पर पहुंचा को छत में लगा पत्थर हटा हुआ था। जिसे देख उसके होश उड़ गए। उसने दुकान संचालक को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पूरन सिंह ने पहुंच गए। जब उन्होंने दुकान में देखा तो तीन हजार की नकदी, इनवर्टर, बैटरी व अन्य सामान गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...