झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव रनयारा में दबंगों ने बीती देर रात देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन को पीट दिया। जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ कार सवार शराब लूटने का प्रयास से आए थे। विरोध करने पर मारपीट की। वही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव रनयारा के रहने वाले राकेश अहिरवार गांव में ही स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन है। बीती देर रात वह दुकान पर थे। तभी कुछ सवार दुकान पर पहुंचे। उन्होंने शराब खरीदने का बहाना बनाया और फिर दुकान में घुसकर गालीञ-गलौज करने लगे। राकेश ने इसका विरोध किया। वह मारपीट करने लगे। इसके बाद शराब पेटियां उठाकर ले जाने लगे। बाद में उसने शोर मचा दिया। जिससे आसपास से ग्रामीण मदद को दौड़े। राकेश ने आरोप लगाया कि लोगों को पास आते देख दबंग मारपीट ...