देहरादून, दिसम्बर 17 -- चंद्रबनी के लोगों ने अतिक्रमण, दुकानों का सत्यापन न होने और चंद्रबनी चौक पर लग रहे जाम समेत अन्य मांगों को लेकर पटेलनगर थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को ज्ञापन सौंपते हुए लोगों ने बताया कि मोहब्बेवाला क्षेत्र में दुकान के पास अवैध रूप से चल रही शराब की दुकान की वजह से आसपास का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का रात के समय यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। इसे यहां से हटाया जाना चाहिए। इसके साथ ही भुतोवाला-चोयला मार्ग पर अवैध दुकानों और ठेलियों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। इन मांगों को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला, करण, मनोज पंत और विनोद भंडारी समेत अन्य स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...