महाराजगंज, नवम्बर 3 -- कटहरी, हिन्दुस्तान संवाद। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी खुर्द की नई बाजार में शराब की दुकान के सामने रविवार को एक अधेड़ का शव पड़ा था। इसे देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कटहरी खुर्द की नई बाजार के पास देखे गए शव की पहचान पवन पांडेय (50) निवासी ग्राम चिउटहां थाना सिन्दुरिया के रूप में की गई। ग्रामीणों के अनुसार उसका शव शनिवार शाम से ही शराब की दुकान के सामने कचरे की ढेर के पास पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को सुबह मिली। मृत काला लोवर और लाल टीशर्ट पहने हुए था। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। शव मिलने के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। समाजसेवी मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंच कर डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दिया। मौके पर प...