बिजनौर, जुलाई 19 -- धामपुर। नींदडू में धामपुर मार्ग पर शराब कि दुकान बनाए जाने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय किसान यूनियन ने शराब कि दुकान खोलने के विरोध में एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बता दें कि पिछले कई माह से शराब कि दुकान खोले जाने कि जानकारी से उलमाओं वो ग्रामीणों में भारी रोष व्यापत था. ईस संबंध में कई बार ज़मीन स्वामी से बात भी कर चुके है, किन्तु कोई हाल नहीं निकला। शनिवार को राष्ट्रीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्ज़ेनों किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि नींदडू-धामपुर मार्ग पर उस्मान मालिक पुत्र अब्दुल हमीद निवासी वाज़िदपुर कि खेती कि ज़मीन पर शराब माफियों द्वारा शराब कि दुकान खोलने कि तैयारी की जा रही है। ज्ञापन में कहा गया कि नींदडू खास, वज़ीदपुर तथा मोहम्मद अलीपुर भिक्कन ग्रा...