बस्ती, जून 22 -- वाल्टरगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के सरकारी देसी शराब की दुकान के पास एक ट्रक चालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को बताया कि वह घर से एक दिन पूर्व निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि पीएम के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के शराब के ठेके के पास शनिवार शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त इसी थानाक्षेत्र के मैनसिर निवासी चंद्र प्रकाश यादव (42) के रूप में की। मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे शिवम ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की। परिजनों के अनुसार चंद्र प्...