लखनऊ, अप्रैल 28 -- सआदतगंज क्षेत्र में समराही पुलिस चौकी के पास देसी शराब ठेके की दुकान के निर्माण को लेकर सोमवार शाम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने शराब की दुकान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यहां पर भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) के बैनर तले स्थानीय लोग रविवार से ही टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। भाकियू (श्रमिक जनशक्ति) के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि जब तक शराब ठेके का निर्माण कार्य बंद नहीं हो जाता तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेके के लाइसेंस धारक ने देर रात अस्थायी दुकान को हटा लेने का वादा किया है। जबतक यह दुकान नहीं हटती धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...