रुद्रपुर, अगस्त 19 -- रुद्रपुर। अवैध तरीके से चल रही शराब की दुकान और आसपास के कई खोखों पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। शराब की दुकान को लेकर मेयर को शिकायत मिल रही थी। जिस पर मेयर ने निगम की टीम को कार्रवाई के आदेश दिए। मंगलवार को संजय नगर खेड़ा में सब्जी मंडी के पास खोखे की आड़ में चल रही शराब की दुकान को निगम की टीम ने ध्वस्त किया। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शराब बेच रहे खोखे को बुलडोजर से हटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...