कौशाम्बी, जुलाई 13 -- सावन में पहले सोमवार के दिन शिव भक्तों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो, इसे लेकर पुलिस रविवार को ही अलर्ट नजर आई। कड़ा धाम पुलिस ने शरीफाबाद में एक नॉनवेज ढाबे को तिरपाल से ढहवा दिया। देवीगंज में शराब की दुकान पर भी पर्दा डलवा दिया। एसपी ने बताया कि जिले के अन्य थानों की पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्र में यह काम कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...