मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर रेल थाना पुलिस की टीम ने गोंदिया-बरौनी और नई दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस में गुरुवार को बारी-बारी से एसी डिब्बों में छापेमारी की। तलाशी के दौरान गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस से 119 बोतल शराब के मिनिएचर बोतल के साथ बेडरोल कर्मी शंटू दास को दबोचा। वह बेगूसराय के नावा कोठी का रहने वाला है। वह मध्य प्रदेश से ही शराब की खेप लेकर आ रहा था। बरौनी ले जाना था। शंटू के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में अपने सार्गिद का नाम बताया है। उसकी गिरफ्तारी को रेल पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है। वहीं दूसरी छापेमारी 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस के बी-5 में की गई। इसमें 46 टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की गई। बताया जाता है कि यह शराब की खेप भी उस ट्रेन में सफर कर रहे ब...