गोपालगंज, मार्च 10 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की अहले सुबह नगर थाने के भितभेरवां दुर्गा मंदिर के समीप से 1980 बोतल शराब के साथ एक बोलेरो को जब्त कर लिया। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गया। मामले में उत्पाद विभाग ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम भितभेरवां दुर्गा मंदिर के समीप वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान एक बोलेरो को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, चालक वाहन लेकर भागने लगा और कुछ ही दूरी पर जाकर वाहन छोड़ फरार हो गया। जब्त बोलेरो से 41 कार्टन में 1980 लीटर शराब बरामद की गई। उधर, बलथरी चेकपोस्ट के समीप से भी उत्पाद टीम ने 45 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में कटेया थाने के कुकुरभुका...