मोतिहारी, जुलाई 16 -- रक्सौल, हिसं। हरैया पुलिस ने एक शातिर शराब तस्कर मोहम्मद जमुद्दीन परेउवा वार्ड नंबर एक निवासी को गिरफ्तार किया है । उसने बॉडी फिटिंग कर अंडरबीयर में छुपा कर शराब की तस्करी को अंजाम दे रहा था। यह गिरफ्तारी उस वक्त गुप्त सूचना पर हरैया पुलिस ने की जब तस्कर नेपाल से शराब का खेप लेकर शहर में प्रवेश कर रहा था। इस दौरान बड़ा परेउवा पंटोका रोड स्थित बौधी माई चौक के पास घात लगाये पुलिस ने उसे दबोच लिया व तलाशी ली। तो उसके शरीर के अंडरबीयर में फिट किये गये गुप्त थखाने वाले पॉकेट से एक के बाद एक 30 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद किया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने की। उन्होंने बताया कि सूचना थी कि उक्त शातिर इस प्रकार बॉडी फिटिंग कर फटेहाली वाला वेषभूषा में शराब की खेप दर खेप शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना पर पुल...