फिरोजाबाद, जून 22 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में बीते दिनों दबंगों ने देशी शराब की एक कैंटीन पर जमकर तोड़फोड़ की। कैंटीन पर बैठे सगे भाइयों के साथ में मारपीट की। पीड़ितों की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना रामगढ़ के आंबेडकर पार्क निवासी बृजेश बाबू देशी शराब की दुकान पर कैंटीन चलाता है। आरोप है कि बीते दिनों रात्रि 9.20 बजे बृजेश अपने भाई अमरदीप के साथ कैंटीन पर बैठा हुआ था। इस दौरान कैंटीन पर सौरभ, गौरव, कुलदीप कुमार, नीरज, आकाश एवं अनुज निवासी सरजवीन नगर अपने साथियो के साथ में आए तथा आते ही उन्होंने बृजेश एवं अमरदीप को बगैर बात पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दबंगई दिखाते हुए कैंटीन का काउंटर एवं सामान उठाकर बाहर फेंक दिया। जाते जाते दबंग धमकी भी दे गए। इधर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है...