लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- लखीमपुर, संवाददाता। शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर हंगामा हो गया। ग्राहक में ज्यादा पैसे लेने की शिकायत की तो ग्राम प्रधान ने उससे गाली गलौज की। जवाब में ग्राहक अगली सुबह तमंचा लेकर शराब की दुकान पर पहुंचा और सेल्समैन को धमकाया। पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है। खीरी थाना क्षेत्र के कस्बा नकहा में एक अंग्रेजी शराब की दुकान है। यहां से पंकज नाम का एक युवक बीयर की केन खरीद कर ले गया। आरोप है कि सेल्समैन ने एमआरपी से ज्यादा पैसे उससे वसूले। इसकी शिकायत ग्राहक ने जब दुकानदार से की तो दुकान मालिक के करीबी रौलिया ग्राम प्रधान सुशील वर्मा ने ग्राहक को फोन कर गालियां दी। जवाब में अगली सुबह पंकज के साथ खीरी थाना क्षेत्र के गांव चाऊपुर निवासी रंजीत दुकान पर पहुंचा। उसने सेल्समैन को तमंचा लेकर धमकाया और दुकान के का...