फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद। संजय कालोनी में स्थित ठेके को शिफ्ट कराने की मांग को लेकर लोगों ने धरना शुरू कर दिया। कालोनी के स्थाई निवासियों का कहना है कि जब तक ठेका यहां से शिफ्ट नहीं हो जाता है, उनका धरना जारी रहेगा। सोमवार को भी लोग ठेके के सामने जमा रहे। रविवार को महिलाओं ने विरोध करते हुए ठेके पर ताला लगा दिया था। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद आदेश जारी किया था कि स्कूल के 100 मीटर के दायरे में कोई भी शराब का ठेका नहीं खुलेगा। डीइटीसी एक्साइज आयुक्त अनिल यादव ने मौके पर निरीक्षण करके इस बात को स्वीकार किया था कि स्कूल और मंदिर ठेके के बिल्कुल करीब है। उन्होंने पहले 12 जून तक ठेका खाली करवाने का लोगों का आश्वासन दिया था। आरोप है कि ठेके को खाली करवाना तो दूर बल्कि इसमें और अधिक माल भर दिया गया। लोगों ने प्रदर्शन कि...