बिहारशरीफ, मार्च 9 -- शराब कारोबार पर नहीं लग रहा अंकुश चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के कुछ मोहल्ले समेत आसपास के कई गांवों इन दिनों शराब बनायी और बेची जा रही है। खासकर होली को लेकर धंधेबाज शराब का स्टोक जमा कर रहे हैं। स्थानीय थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग भले ही लगातार छापेमारी करने का दावा करता है। लेकिन, धंधेबाजों पर अंकुश लगाने में अबतक फेल साबित हो रहा है। इन दोनों शराब कारोबारी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि बिना किसी डर-भय के शराब बनान व बेच रहे हैं। शाम में शराबियों के जमावड़ा से आमजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...