हाजीपुर, फरवरी 14 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. चांदपुरा थाना की पुलिस ने देसी शराब बेचने के आरोप में एक कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। कारोबारी मुकेश कुमार है, जो धर्मपुर गांव का रहने वाला है। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी देसी शराब बेचता है, जो उत्पाद अधिनियम के तहत अपराध है। नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के घर से गायब होने की प्राथमिकी अपहृता के अभिभावक ने दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही सुंदर पासवान मोबाइल से धमकी दिया करता था कि तुम्हारी लड़की को उठाकर ले जाएंगे। 4 फरवरी की सुबह से लड़की घर पर नहीं है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...