बेगुसराय, फरवरी 3 -- नावकोठी। पुलिस ने बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त हसनपुर बागर निवास अर्जुन सहनी के पुत्र टुन टुन सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले 14 दिसंबर को पुलिस ने बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया था। वह नाव से नदी के दूसरे किनारे भागने में कामयाब रहा था। पुलिस को उसकी तलाश थी। इससे पूर्व भी नावकोठी थाना कांड संख्या 133/24 का वह मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम का नामजद था। इसमें वह जेल से जमानत पर बाहर था। जेल से आने के बाद भी फिर से शराब बिक्री करने के धंधे में संलिप्त हो गया। इस गिरफ्तारी में एस आई विश्वजीत कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...