हाजीपुर, मार्च 4 -- राघोपुर । संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाने के पुलिस ने सोमवार की शाम में जुड़ावनपुर बलातर चौक के निकट से वाहन जांच के दौरान पांच बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जप्त की है। साथ ही एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस की चकमा देकर फरार हो गया। जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुड़ावनपुर बलातर चौक के पास वाहन जांच के दौरान पांच बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी पहाड़पुर पूर्वी पंचायत निवासी अंगद चौधरी, पिता अनिल चौधरी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाइक भी जप्त की है। अंधेरा के लाभ उठाकर एक कारोबारी फरार हो गया। जिसका सत्यापन पुलिस ने कर ली है। उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ प्राथमिक क...