औरंगाबाद, अगस्त 14 -- कुटुंबा पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के दौरान एक शराब कारोबारी और तीन वारंटियों को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के वांछित अभियुक्त अशोक राठौर को जमुआ टोले नटवा टिकर से पकड़ा गया है। गिरफ्तार नॉन बेलेबल वारंटियों में जगदीशपुर गांव का मंटू कुमार तथा महुआ धाम के बृजेश सिंह एवं मनोज सिंह शामिल है। उन्होंने बताया कि ये सभी लंबे समय से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...