दरभंगा, नवम्बर 18 -- बेनीपुर। एसपी ग्रामीण आलोक कुमार सोमवार की शाम बहेड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आदेश दिया। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार का कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरार वारंटी की गिरफ्तारी में तेजी लाने का आदेश दिया। शराब माफिया पर नकल कसने सहित जहां से अधिक शराब से संबंधित शिकायत आती है। वहां विशेष ध्यान देकर कार्य करने का आदेश दिया। इसके अलावा क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को कहा। वही रात्रि गश्ती सहित दिवा गस्ती भी बढ़ाने को कहा गया। इस दौरान बहेड़ा एसएचओ हरिद्वार शर्मा, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, दरोगा रंजीत शर्मा आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...