गोपालगंज, नवम्बर 28 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब कांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शराब के साथ एक विधि-विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पहली गिरफ्तारी मीरगंज थाना क्षेत्र के काशिम समईल गांव में की गई, जहां राजेश साह गोंड को पकड़ा गया। वह लंबे समय से शराब कांड में फरार चल रहा था। दूसरी गिरफ्तारी क्षेत्र के जनता बाजार रेलवे ढाला-सेमरा बथुआ मार्ग पर की गई। यहां पुलिस ने छापेमारी कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरैयां सूजान थाना क्षेत्र के रामपुर बांगरा गांव निवासी अरुण कुमार गुप्ता को 18 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने शराब के साथ एक विधि-विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का ...