बेगुसराय, नवम्बर 24 -- नावकोठी। शराब कांड में वर्ष 2011 से फरार चल रहे एक वांछित वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष के निर्देशन में एसआई अबोध कुमार सिंह एवं पुलिस बल ने रविवार की रात विशेष छापेमारी के दौरान आरोपी को दबोचा। गिरफ्तार आरोपित हसनपुर बागर निवासी विनोद राम पेसर रामविलास राम बताया गया है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से अपने ससुराल नीरपुर में छिपकर रह रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ शराब कांड से संबंधित मामला दर्ज है और वह पिछले 14 वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार वारंटी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...