गोपालगंज, अगस्त 28 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरा टोला गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार चल रहे शराब कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इम्तियाज आलम पिछले चार वर्षों से फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार छापेमारी के दौरान उसे दबोच लिया गया। वहीं, श्रीपुर पुलिस ने मगहां गांव में शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहे शराबी रामध्यान सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को भी न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...