जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- मेहन्दीया , निज संवाददाता शराब कांड के अभियुक्त सरवरपुर ग्राम निवासी अवधेश मेहता को मेहंदिया पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब हो कि बुधवार को सरवरपुर के एक बगीचे से करीब 200 लीटर देसी शराब बरामद हुई थी। जांच के क्रम में यह शराब सरवरपुर ग्राम निवासी अवधेश मेहता एवं सुनील कुमार की पाई गई थी। जिसके बाद इन दोनों के विरुद्ध मेहंदिया थाना में कांड संख्या 240/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थ। दर्ज प्राथमिकी के 12 घंटे के अंदर ही मेहंदिया पुलिस ने अवधेश मेहता उर्फ भवाली को सरवरपुर ग्राम से गुरुवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...