बागपत, मार्च 3 -- नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों की ई-लाटरी के आवदेन में ही आबकारी विभाग के खजाने में 10 करोड़ रूपए से ज्यादा की धनराशि आई है। जिले में कुल 162 दुकानों के लिए 2086 लोगों ने फर्म भरे। जिसमें सबसे ज्यादा 1612 फार्म देशी शराब के लिए भरे गए, जबकि कंपोजिट (शराब व बीयर) दुकानों के लिए करीब चार हजार फार्म भरे गए हैं। छह मार्च को पहले चरण की लॉटरी कलेक्ट्रेट में होगी। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बड़ा बदलाव किया है। छह वर्ष बाद शत-प्रतिशत दुकानों का आवंटन नए सिरे से ई-लाटरी के माध्यम से किया जा रहा है। इस बार बीयर और अंग्रेजी की दुकानों को खत्म कर कंपोजिट दुकान का नाम दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार के अनुसार जिले में 14 से 28 फरवरी तक ई-लाटरी में शामिल होने के लिए पंजीकरण की प्रक्...