गया, जून 14 -- गया जी जंक्शन पर रेल पुलिस बल द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान शनिवार को संदिग्ध स्थिति में दिखे दो युवकों को तलाशी लिये जाने पर उसके पास से 168 पीस विहस्की और बीयर विदेशी शराब बरामद की गई। रेल सूत्रों ने बताया कि गया जी जंक्शन के एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर स्टॉल नंबर 2 के पास बोरा के साथ रहे दो युवक को पकड़ा गया। पूछने पर दोनों ने पुलिस बल को बताया कि हम दोनों के बोरा में शराब है जिसे हम उत्तर प्रदेश से लाकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेच देते हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पंकज कुमार और कंचन कुमार बताया। दोनों नालंदा का रहनेवाला है। पंकज कुमार के पास से 48 पीस किंगफिशर स्ट्रांग बीयर और कंचन कुमार के पास से 120 पीस ऑफिसर चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की बरामद हुआ। इस संबंध में जीआरपी थाना में मामला दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...