गया, नवम्बर 18 -- बहेरा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब और बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि थाना गेट के समिप वाहन जांच के दौरान एक बाइक को जांच के लिए रोकवाया गया। जांच के दौरान 6 बोतल विदेशी शराब और 6 बोतल बीयर शराब बरामद किया गया। संबंधित मामले में डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव के दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद पकड़े गए तस्कर दिनेश को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...