आरा, अगस्त 2 -- शाहपुर। करनामेपुर पुलिस ने 25.18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने महुआर गांव के पास से बाइक पर शराब लेकर जा रहे शराब कारोबारी प्रद्युम्न यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार शराब कारोबारी बाइक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों बाइक और 25.18 लीटर फ्रुटीनुमा अंग्रेजी शराब जब्त कर ली। इस संबंध मे करनामेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने प्रद्युम्न यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...