गढ़वा, मार्च 12 -- मझिआंव। होली और गोदरमाना पटाखा दुकान अग्निकांड के मद्देनजर शराब और पटाखा दुकान में छापेमारी की गई। पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान कई दुकानों में पटाखा बिना लाइसेंस के पाए गए। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के लोहरपुरवा, गहीड़ी और खरसोता गांव में डेढ़ दर्जन घरों में देशी शराब के खिलाफ छापेमारी की गई। उस दौरान करीब चार क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया। अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखा बेचना गैर कानूनी है। कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...