बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में आबादी के पांच फीसदी लोग लिवर की विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं। इनमें से अधिकांश लोग इस बीमारी को खुद वाहक बने हैं। खराब दिनचर्या और अशुद्ध भोजन के साथ ही चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन और नियमित शराब के सेवन से लोगों के लिवर की सेहत तेजी से बिगड़ रही है। लोग इस बीमारी से छुटकारा कैसे पाएं इसके लिए 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है। लोगों को जागरूक किया जाता है। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. रामजी सोनी ने बताया कि ओपीडी में रोजाना मोटापा और नियमित अल्कोहन के सेवन वाले दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं। उनके लिवर में सूजन आना, लिवर के बढ़ने से पाचन क्रिया कमजोर पड़ जाना और सांस आदि लेने में तकलीफ रहती है। ऐसे लोगों को दवा के साथ ही बताया जाता है कि लिवर शरीर का वो साइलेंट हीरो है जो ब...