पूर्णिया, दिसम्बर 16 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी और डगरूआ थाना क्षेत्रों में अलग-अलग अभियान के दौरान शराब और स्मैक के साथ कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए, जबकि एक फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर डगरूआ पुलिस ने बंगाल के दालकोला से पूर्णिया की ओर जा रहे ऑटो को जांच के लिए रोका। वाहन से कुल 56.190 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई और एक आरोपी माखन लाल दास (20 वर्ष) निवासी माधोपारा बाईपास बंगाली टोला को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 15.390 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस को देख बाइक सवार फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए अभी छापेमारी जारी है। इसी तरह बायसी में एनएच 31 पुरब चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 105.24 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इ...